Posts

Interesting Fact About Brain ( Hindi )

Image
दिमाग के बारे मे रोचक तथ्य (  Interesting   Fact   About   Brain  ) -  Post   by   Lucky   Shakya  : 1. जब आप जाग रहे होते है तब आपका दिमाग 10 से 23 वाट तक की बिजली उर्जा छोड़ता है जो कि एक बिजली के बल्ब को भी चला सकती  है। 2. मनुष्य के दिमाग में दर्द की कोई भी नस नही होती इसलिए वह कोई दर्द नही महसूस नही  करता। 3. हमारा दिमाग 75% से ज्यादा पानी से बना होता  है। 4. आपका दिमाग 5 साल की उम्र तक 95% बढ़ता है और 18 तक पहुँचते-पहुँचते 100% विकसित हो जाता है ओर उसके बाद बढ़ना रूक जाता  है। 5. सर्जरी से हमारा आधा दिमाग़ हटाया जा सकता हैं और इससे हमारी यादों पर भी कुछ असर नही  पडेगा। 6. आप अपने दिमाग में न्युरॉनज़ की गिणती दिमागी क्रियाएँ करके बढ़ा सकते हैं क्योंकि शरीर के जिस भी भाग की हम ज्यादा उपयोग करते है वह और विकसित होता जाता  है। 7. पढ़ने और बोलने से बच्चों का दिमागी विकास ज्यादा होता  है। 8. जब आप एक आदमी का चेहरा गौर से देखते है तो आप अपने दिमाग का दायां भाग उपयोग करते  है। 9. हमारे शरीर के भिन्न हिस्सों से सुचना भिन्न रफतार से और भिन्न न्युरॉन के द्वारा हमारे दिमाग तक पहुँचती है। सार

Interesting Brain Games With Answer ( Hindi )

Image
Brain Games In Hindi ( Post By Lucky Shakya ) : 1. एक घर के अन्दर तीन बल्ब है और उनके स्विच घर के  बाहर लगे है आप घर के बाहर है आपको घर के अन्दर जाकर एक आदमी को बताना है कि कौन-सा स्विच कौन-से बल्ब का है आप एक बार घर के अन्दर जाकर दुबारा बाहर नही आ सकते और न ही दरवाजा खोलकर बाहर देख सकते तो बताइए कि कौन-सा स्विच कौन-से बल्ब का है | Answer 60 Second मे दीजिए | _ _ _ _ पता चला Answer _ _ _ _ _ Answer : पहला स्विच चालू करे और थोरी देर बाद पहले स्विच को बन्द करके दुसरा स्विच चालू करे फिर अन्दर जाय और देखे कि कौन-सा बल्ब गर्म है वो पहले स्विच का बल्ब है और जो बल्ब चालू है वो दूसरे स्विच का बल्ब है और जो बन्द है वो तीसरे स्विच का है | 2. अगर 1रू. की 3 टॉफियाँ आती है और 3 टॉफियाे के खाली रैपर वापस दुकानदार को देने पर 1 टॉफी और मुफ्त मे मिलती है तो 45रू. की कुल कितनी टॉफियाँ आएगीं | Answer 60 Second मे दीजिए | _ _ _ _ पता चला Answer _ _ _ _ _ Answer : 45रू़ की 135 टॉफियाँ आएगीं फिर 135 टॉफियाे के खाली रैपर देने पर 45 टॉफियाँ और मिलेगीं इसी तरह 45 खाली रैपर देने पर 15 टॉफियाँ फिर 15

Easy Brain Games With Answer ( Hindi )

Image
Brain Games In Hindi ( Post By Lucky Shakya ) : 1. एक आधे कटे हुए सेब की तरह क्या है | Answer 60 Second मे दीजिए | _ _ _ _ Answer पता चला _ _ _ _ _ _ _ Answer : दूसरा आधा कटा हुआ सेब | 2. (34+56)×(46-235)×(35+315+95÷15)×331×59×23×25×0+100= ? Answer 60 Second मे दीजिए | _ _ _ _ Answer पता चला _ _ _ _ _ _ _ Answer : 100 क्योकि किसी भी अंक का 0 से गुणा करने पर 0 ही आता है और 0 मे 100 जोड़ने पर 100 . 3.  हाथी को फ्रीज मे कैसे बंद करे | Answer : फ्रीज का दरबाजा खोलो हाथी को   फ्रीज मे डालो और दरबाजा बन्द कर दो | अगर आपका जबाव यह नही था तो कोई  बात नही अब आप यह तो बता ही देगें कि  जिराफ को फ्रीज मे कैसे बंद करे | Answer 60 Second मे दीजिए | _ _ _ _ Answer पता चला _ _ _ _ _ _ _ Answer : फ्रीज का दरबाजा खोलो हाथी को बाहर निकालो  जिराफ को अन्दर डालो और दरबाजा बंद कर दो | 4. एक शहर मे सारी चीजे लकड़ी की है और एक लकड़ी के घर के ऊपर एक मुर्गी लकड़ी की दीवार पर अण्डा देगी तो अण्डा कहाँ गिरेगा | Answer 60 Second मे दीजिए | _ _ _ _ Answer पता चला _ _ _ _ _ _ _ Answer : कहीं नही क्योकि मुर्गी भी लकड़ी